सत्यम् होम्यो सेन्टर प्रतिष्ठान वर्ष अप्रैल २००३ में स्थापित किया गया था| इस प्रतिष्ठान को स्थापित करने में कुछ वरिष्ठ चिकित्सको के अमूल्य सुझाव एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से आज हम इस ऊंचाई तक पहुँच पाये हैं|
इस प्रतिष्ठान पर समय- समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें परामर्श एवं दवाईयाँ निःशुल्क दी जाती है| इससे जिले के सभी लोग लाभान्वित होते हैं|
यहाँ पर सामान्य एवं जटिल रोगों का इलाज किया जाता है| यह विधा सस्ती होने की वजह से पूरे जन सामान्य की पहुँच में है, तथा मीठी गोली होने की वजह से बच्चों में विशेष लोकप्रिय है|
अन्त में यह कहना चाहता हूँ कि इस प्रतिष्ठान पर समय- समय पर होम्यो पैथिक में नवीनतम् रिसर्च, द्वारा इलाज करते हुये इसे नई ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास करता रहूँगा|
धन्यवाद !
डॉ अखिलेश कुमार वर्मा
बी.एच.एम.एस., एम.आर.एच.एस.
सदस्य-
- रेडक्रॉस सोसाइटी,बाराबंकी
- आयुष मेडिकल एसोसिएशन,इंडिया
- प्राइवेट डाक्टर्स एसोसिएशन,बाराबंकी
- रिसर्च सोसाइटी आफ होम्योपेथी,इंडिया
- होम्यो.मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया